Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 1:48 pm IST


जोशीमठ आपदा पर सियासत जारी, उपवास पर बैठे हरदा


 पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत देहरादून के गांधी  पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन उपवास  पर बैठे. हरीश रावत जोशीमठ आपदा को लेकर सरकार के अब तक के कदम के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सांकेतिक उपवास पर बैठे हैं. हरीश रावत आज एक घंटे का उपवास रखकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. इस दौरान उनके साथ पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधायक मनोज रावत समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद रहे.गांधी पार्क में मौन उपवास पर बैठे हरीश रावत ने कहा कि जोशीमठ में बिना मुआवजे के ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है. हरीश रावत ने कहा बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जोशीमठ के दो होटलों को गिराने के आदेश दिये गये हैं. इसके साथ ही जोशीमठ के कई और घर भी इसके लिए चिन्हित किये गये हैं. हरीश रावत ने कहा कि पहले सरकार को आपदा प्रभावितों की मदद करनी चाहिए. पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जानी चाहिए