टीएचडीसी कोटेश्वर बांध परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं। बुधवार को जागरूकता सप्ताह के समापन पर परियोजना महाप्रबंधक एके घिल्डियाल ने प्रशासनिक भवन में परियोजना के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ ली। इस दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने निष्पक्षता से परियोजना हित में कार्य करने का संकल्प लिया।