Read in App


• Thu, 5 Oct 2023 10:00 pm IST


हल्द्वानी में 22 चौराहों का होगा सौंदर्यीकरण, विधायक सुमित हृदयेश ने भगवाकरण का लगाया आरोप


हल्द्वानी: क्षेत्र में 22 चौराहों का नगर निगम सुंदरीकरण करने जा रहा है. सुंदरीकरण के तहत चौराहों पर समाज से जुड़े महान विभूतियों की मूर्तियां भी लगाई जानी हैं. ऐसे में चौराहों के सुंदरीकरण के साथ-साथ वहां पर मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. दरअसल विधायक सुमित हृदयेश ने मूर्तियां लगाने को आरएसएस के आकाओं को खुश करना करार दिया है.विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि जिन लोगों का उत्तराखंड और देश को आगे ले जाने में कोई योगदान नहीं है, अगर उनकी मूर्तियां लगाई गई तो वह इसका विरोध करेंगे. इस समय नगर निगम चुनाव हैं और टिकट का समय आ गया है. ऐसे में कुछ लोग केंद्र सरकार और आरएसएस के आकाओ को खुश करने और अपने व्यक्तिगत हित के लिए चौराहे के सुंदरीकरण कर मूर्तियां लगाई जानी हैं.
मेयर डॉ. जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला कहा कि नगर निगम क्षेत्र के 22 चौराहों का सुंदरीकरण होने जा रहा है, जो लोग शहर के चौराहे को भगवाकरण का आरोप लगा रहे हैं. उनका जनता ने पहले ही भगवाकरण कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग भगवाकरण और सनातन में अपनी आस्था रखते हैं. वह लोग इस तरह की बातें नहीं करते हैं.