बागेश्वर : चीबंधन के साथ जिले में खड़ी होली शुरू हो गई है। बागनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ चीरबंधन किया गया। इसके बाद होल्यारों ने कैले बांधी चीर हो रघुनंदन होली गाई गई। ग्रामीण क्षेत्र में भी होली की धूम शुरू हो गई है। पहले दिन होली के अखाड़े के अलावा मंदिरों में होली गाई गई।