बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार बनने का सपना लिए रोजाना सैकड़ों युवा मुंबई आते हैं लेकिन बहुत कम लोग होते हैं जिनके सपनों को पंख मिल पाता है। कुछ लोग अपना सपना पूरा किए बिना ही वापस चले जाते हैं तो कुछ अलग-अलग तरीकों से पॉपुलरिटी हासिल करने की कोशिश करते हैं। फातिमा सना शेख ने भी अब लाइमलाइट आने के लिए कुछ अलग तरीका अपनाया है। हालांकि फिल्म 'दंगल' से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान जरूर बनाई थी लेकिन अब ऐसा ही लगता है कि बॉलीवुड उन्हें भूल चुका है।
शायद यही वजह है कि वह अब सोशल मीडिया का सहारा लेकर फेम पाने का प्रयास कर रही हैं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वे बेहद बोल्ड लग रही हैं। शेयर फोटो में अआप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं कि उनके फैंस के दिलों पर छुरियां चल सकती हैं। वहीं कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी भी सुनाई है। लोगों का कहना है कि उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है इसलिए वह अपनी बोल्ड फोटोज के जरिए लाइमलाइट में आना चाहती हैं।