Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Jun 2022 4:27 pm IST


अग्निपथ योजना का विरोध, केंद्र सरकार का फूंका पुतला


संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में बुद्ध पार्क में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार से अग्निपथ योजना को तत्काल निरस्त करने और चार साल से रुकी भर्तियों को पूर्व की तरह सेना में शुरू करने व हल्द्वानी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की। संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका।

बुद्ध पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी अग्निपथ योजना छात्रों और युवाओं के खिलाफ है। चार साल की अस्थायी नौकरी का छात्र विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में 17 जून को हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने लाठीचार्ज की और 400 युवकों पर मुकदमे दर्ज कर दिए जो न्याय संगत नहीं है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार चार साल की अग्निपथ योजना के जरिए नौजवानों को छलने का काम कर रही है। देशभर में विभिन्न विभागों में 60 लाख पद खाली पड़े हैं। ऐसे में विभिन्न विभागों में अग्निवीरों को नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण की बात धोखा है। केंद्र सरकार के मंत्री अग्निवीरों को चार साल बाद 20 लाख के सपने बेच रहे हैं।