Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 26 Aug 2021 6:30 pm IST


पौड़ी में अफसरों का स्पष्टीकरण तलब


उद्योग मित्र समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने सहायक श्रमायुक्त कोटद्वार, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पौड़ी, सीटी मिशन मैनेजर शहरी विकास पौड़ी, मत्स्य अधिकारी व सहायक निदेशक रेशम पौड़ी के अनुपस्थित रहने पर व खादी ग्रामोद्योग विकास अधिकारी पौड़ी द्वारा पीएमईजीपी योजना पर कम प्रगति होने पर स्पष्टीकरण तलब किया।डीएम ने कहा कि एकल खिड़की पोर्टल की मदद से जनता को उद्योग से जोड़ने के लिए काम आसान करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि औद्योगिक स्वरोजगार करने हेतु लोगों को पोर्टल के माध्यम से जानकारी दी जाए। विभिन्न स्वरोजगार के लिए आये आवेदनों को चेक कर व समय पर रोजगार दिया जाए। कहा कि विभाग रकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की पूरी जानकारी पोर्टल में अपलोड करें, जिससे स्वरोजगार इच्छुक व्यक्तियों को विभागों के चक्कर ना काटने पड़ें।