टिहरी विस्थापित कालोनी में नाले पर कब्जे की शिकायत पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने निकासी नाले पर अवैध कब्जा पाया और नगर पालिका प्रशासन को अवैध कब्जा हटाकर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।
शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र के टिहरी विस्थापित के लोगों की ओर से एसडीएम पूरण सिंह को निकासी नाले पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी। जिसमें कॉलोनी की रानीपुर गली नंबर ए-7 और ए-8 पर एक पशुपालक की ओर से नाले पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगाया गया था। आरोप था कि निकासी नाले पर गोबर डालने के साथ ही उस पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसके कारण नाले से घरों से निकलने वाली गंदे पानी की निकासी बंद ठप हो गई है। निकासी नहीं होने से गंदा पानी खुले स्थान पर इधर-उधर जमा हो जाता है।