चम्पावत: सीमांत मंच थाने में थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष चेतन रावत ने समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने टैक्सी चालकों को ओवरलोडिंग नहीं करने, मादक पदार्थों की तस्करी नहीं करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में प्रधान दीपक सिंह, जिपं सदस्य प्रतिनिधि दलीप सिंह, शेर सिंह, अर्जुन सिंह, विनोद सिंह, महेश जोशी, राजेंद्र जोशी, भवान सिंह, रघुवर सिंह समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।