श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विवि में आज देश भर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े वैज्ञानिक आए हुए हैं. आज आयोजित हुई बैठक मई में होने वाली जी20 की बैठक के परिप्रेक्ष्य में रखी गई. इसमें वैज्ञानिकों ने देश की सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता गढ़वाल केंद्रीय विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल द्वारा की गई. बैठक में जीबी पंत राष्ट्रीय शोध संस्थान, कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडो पेसिफिक स्टडीज, इंडियन हिमालयन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कंसोर्टियम, रिसर्च एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम फ़ॉर डेवलपिंग कंट्रीज से जुड़े हुए वैज्ञानिक मौजूद रहे.गढवाल केन्द्रीय विवि की कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि देश इन दिनों अपने स्वर्णिम दौर में कार्य कर रहा है. दुनिया की नज़र भारत पर है. इसलिए देश भर की सभी संस्थाओं को साथ लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. इसके साथ-साथ आम लोगों को भी देश की समस्याओं को समझना होगा और उस पर एक साथ कार्य करना होगा. वैज्ञानिकों द्वारा दिये जा रहे सुझावों पर राज्य सरकारों व केंद्र सरकार को जनता को साथ लेकर कार्य करने की जरूरत है.