शादी के दो हफ्ते बाद एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई। 26 वर्षीय इस शिक्षक ने शुक्रवार को खटीमा के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ा। चंपावत ब्लॉक के स्याला गांव निवासी बुंगाख्याली राजकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक रूप लाल विश्वकर्मा (26) पुत्र बची राम की बरात 24 अप्रैल को खटीमा गई थी।
शादी के तीन दिन बाद 27 अप्रैल को वह कोरोना संक्रमित पाए गए। कुछ दिन तक गांव में ही होम आइसोलेशन में रहे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें खटीमा के निजी अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार सुबह उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।