Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 13 Apr 2023 6:28 pm IST


त्यूणी मार्ग पर बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत


देहरादून जिले के त्यूणी थाना क्षेत्र में गुरुवार 13 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. एक ऑल्टो कार के खाई में गिरने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मरने वालों में एक 14 साल का बच्चा भी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें डिस्टिक कंट्रोल रूम से हादसे के बारे में सूचना मिली थी कि त्यूणी थाने से करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर रायगी के पास ऑल्टो कार खाई में गिर गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया. कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी थी.