Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 31 May 2023 2:53 pm IST


धूराफाट क्षेत्र में गहराया पानी का संकट


बागेश्वर : जिले से लेकर गांव तक पानी का संकट गहराने लगा है। काफलीगैर तहसील के सरयू नदी से धूराफाट क्षेत्र के विभिन्न गाांवों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनी पेयजल योजना शो पीस बनकर रह गई है। क्षेत्र के दर्जनों गांवों को पेयजल सुविधा का लाभ देने के लिए पंपिंग योजना से मुख्य टैंक तक पानी की सप्लाई की जाती है। वहां तक भी पानी नहीं जा रहा है।रेखोली स्थित मुख्य टैंक से विभिन्न गांवों को पेयजल लाइनों द्वारा पानी का वितरण किया जाता है। धूराफाट क्षेत्र के असौं, तरमोली, पाना, कभड़ा, रैखोली, बौडी, सिया, कभड़ा, एरियागाड़,चौरा, बोहाला, कठपुड़ियाछीना, बोहाला, घटगाड़, महरगांव, नंदीगांव, मयूं, चनबौडी, मल्लाकोट, साता प्यारा, किसरोलीआदि को पेयजल सुविधा मुहैया कराई जा रही है, क्षेत्र के लोगों ने जलसंस्थान से कई बार शिकायत के बाद भी कोई सुध नहीं लेने से उपभोक्ताओं में रोष है। उपभोक्ता दीवान सिंह असवाल, पान सिंह, राजेंद्र सिंह, पूरन सिंह, हरीश सिंह, गणेश सिंह मेहता, दीपा देवी, सुंदरी देवी, पूरन सिंह,आदि ने जलसंस्थान द्वारा शीघ्र पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने परआंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सीएस देवड़ी ने बताया कि कई जगहों पर अराजक तत्वों द्वारा पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना है,अपर अभियंता को शीघ्र योजना को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। जल्द पेयजल लाइन को सुचारू कर दिया जाएगा।