Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 22 Jul 2022 11:20 am IST


तोताघाटी के पास गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक घायल, चालक की तलाश जारी


ऋषिकेश/श्रीनगर: देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि चालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स भेज दिया है. वहीं लापता चालक की तलाश तेज कर दी गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ व्यासी  से हेड कॉन्स्टेबल सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम मौके के लिए रवाना हुई. एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला और तत्काल हॉस्पिटल भेजा. जबकि चालक की तलाश जारी है.देवप्रयाग एसएचओ देवराज शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर 108 की मदद से ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है. वाहन चालक का खाई में पता नहीं लग रहा है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम वाहन चालक की खोजबीन में जुटी हुई है. वहीं घायल का नाम सुनील (27) पुत्र साहब सिंह निवासी पटोड़ी चंबा टिहरी गढ़वाल है.