Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 20 Sep 2022 4:45 pm IST


रुद्रपुर के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग, देखते ही देखते लाखों का सामान राख


रुद्रपुर :  काशीपुर बाईपास स्थित इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के बाहर सोमवार शाम को शॉर्टसर्किट से आग लग गई। इससे दुकान के बाहर रखा लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। तीसरी मंजिल के गोदाम पर रखे करीब दो एलईडी टीवी भी आग की चपेट आ गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।काशीपुर बाईपास रोड पर मुख्य बाजार में स्थित गुरु मां इंटरप्राइजेज शोरूम के बाहर शाम करीब चार बजे शॉर्टसर्किट के कारण अचानक आग लग गई। सोमवार को साप्ताहिक बंदी होने के कारण शोरूम बंद था। शोरूम के बिजली बोर्ड और इनवर्टर-बैटरी दुकान के बाहर लगे थे, इन्हीं में शॉर्टसर्किट होने की वजह से आग लगी। शोरूम के बाहर टंगे फ्लैक्सी बोर्ड के माध्यम से आग दुकान की तीसरी मंजिल तक पहुंच गई जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।घटनास्थल से करीब 200 मीटर की दूरी पर फायर स्टेशन था इस वजह से वहां पर तुरंत दमकल कर्मी तीन गाड़ियों के साथ पहुंच गए। सीएफओ वंश बहादुर ने बताया कि करीब 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।