यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने दिचली गांव में कोविड अस्पताल का शिलान्यास किया। 24.98 लाख की लागत से तैयार होने वाले कोविड अस्पताल का निर्माण तीन माह पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जो गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही तैयार होगा।
सोमवार को कोविड अस्पताल के शिलान्यास करते हुए यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली व पानी की सुविधा मुहैया करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है, जिसके लिए वह प्रयासरत है।