राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का काम लम्बे अरसे चल रहा है । देहरादून में जगह जगह पर गड्डे खुदे हुए है । आलम ये है कि स्मार्ट सिटी के इस काम की वजह से लोगो का सड़को पर चलना तक मुश्किल है । इसका असर पलटन बाजार में देखने को मिल रहा है । देवभूमि इंन्साइडर की टीम ने खुद पलटन जाकर दुकानदारो से इस समस्या के बारे में बातचीत की । सवालो के जवाब में बाजार के अधिकतर कारोबारी ने बताया कि वे कोरोना से ज्यादा खुदी सड़को से भी परेशान है । उनके मूताबिक खुदी सड़को से उनके कोरोबार में भी फर्क पढ़ता है । वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो कहते है स्मार्ट सिटी के चलते सड़को का खुदना लाजमी है ।