Read in App


• Sat, 26 Jun 2021 3:00 pm IST


वॉट्सऐप में आए नए फीचर, अब स्टिकर पैक भी कर सकेंगे फॉरवर्ड


WhatsApp अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर रोलआउट कर रहा है। अब वॉट्सऐप यूजर अपने कॉन्टैक्ट्स को स्टिकर पैक भेज सकेंगे। इसके अलावा कंपनी ने वॉइस नोट में भी बदलाव किया है। अब यूजर्स को रिसीव हुए वॉइस नोट में सीधी लाइन की बजाय वेवफॉर्म दिखाई देगा। वॉट्सऐप के इन नए फीचर को कंपनी यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है। शुरुआत में इन्हें बीटा यूजर्स को ऑफर किया जा रहा है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में इन दोनों फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।


वॉट्सऐप वेवफॉर्म

WABetaInfo रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप आजकल वॉइस वेवफॉर्म पर काम कर रहा है। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप में कंपनी थोड़े कॉस्मेटिक बदलाव कर रही है। वॉइस-नोट के लिए रोलआउट हो रहे इस फीचर के आने बाद यूजर्स को वॉइस मेसेज में वेवफॉर्म दिखेगा। अभी वॉट्सऐप में वॉइस नोट प्ले करने पर सीधी लाइन (progression bar) दिखती है।