पौड़ी : हाथी अमूमन पहाड़ी क्षेत्रों में नहीं दिखाई देते हैं, वो अक्सर मैदानी क्षेत्रों के जंगलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में ही अपना ठिकाना बनाते हैं. लेकिन अब हाथी पहाड़ों का भी रुख करने लगे हैं. पौड़ी के नैनीडांडा ब्लॉक के मोक्षण गांव में हाथी दिखने से हड़कंप मच गया.यहां हाथी पूरे दिन चहलकदमी करते दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हाथी पहाड़ पर तो चढ़ गया, उसके बाद उतरने की कोशिश करता दिखाई दिया. वहीं हाथी की आबादी के पास चहलकदमी से लोगों में खौफ का माहौल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी कैसे पहाड़ पर चढ़ गया और जिसके बाद नीचे उतरने के लिए इधर-उधर दौड़ता दिखाई दे रहा है. जबकि हाथी केवल मैदान में ही रहते हैं. वहीं तेजी से कटते जंगल और हाथियों के पुराने कॉरिडोर पर इंसानी अतिक्रमण इसकी एक वजह मानी जा सकती है. जिससे हाथियों को अपने रास्ते बदलने पड़े हैं.