पुणे के जुन्नार के एक किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जो कि खेत में पसीना बहाकर उगाए टमाटर की खेती से करोड़पति बन गया है. पचघर पुणे और नगर जिले की सीमा पर स्थित एक छोटा सा गांव है जुन्नार. जुन्नार को ग्रीन बेल्ट के रूप में जाना जाता है. राज्य के अधिकांश बांध इसी तालुक में हैं. इससे गांव बदल गया. इसी गांव के तुकाराम भागोजी गायकर को इस साल टमाटर की फसल की लॉटरी लगी है. हाल ही में 11 जुलाई 2023 को टमाटर की कैरट का मूल्य 2100 रुपये (20 किलो कैरट) मिला. गायकर ने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेचीं. उनको एक ही दिन में 18 लाख रुपये मिले. पिछले दिनों में उन्हें ग्रेड के आधार पर प्रति क्रेट 1000 रुपये से 2400 रुपये तक की कीमत मिली है. इसकी वजह वह करोड़पति बन गए हैं. हालांकि गायकर की तरह तालुक में 10 से 12 किसान हैं जो कि टमाटर की वजह से करोड़पति बन गए हैं. जबकि एक माह में बाजार समिति का टर्नओवर 80 करोड़ रुपये तक रहा है. किसानों का कहना है कि इस बार टमाटर के टोकरे (20 किलोग्राम ग्राम) के लिए ऊंची कीमत 2500 रुपये यानी 125 रुपये प्रति किलोग्राम मिली है. इससे कई टमाटर उत्पादक लखपति और करोड़पति बन गए हैं.