Read in App


• Wed, 30 Oct 2024 12:30 pm IST

अपराध

मामूली विवाद ने छीन ली जीजा की जान, साले ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट


हरिद्वार: दीपावली के बीच एक युवक ने मामूली विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीट कर अपने जीजा को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. घटना श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडीघाट माजरा की खत्ता बस्ती में हुई. हत्या से गुस्साए मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर पहुंच कर जमकर हंगामा किया. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा और उनकी टीम ने बमुश्किल हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

पुलिस के मुताबिक, खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के घर आसपास हैं. मंगलवार देर रात जीजा साला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गाली-गलौज के बाद झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि लड्डू उर्फ लक्की ने लाठी डंडों से अपने जीजा दुर्गेश पर हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. लहूलुहान हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दुर्गेश की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर दुर्गेश के परिजन इकट्ठा होकर लक्की के घर पहुंच गए और आक्रोश जताते हुए हंगामा करने लगे.सूचना मिलने पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और दुर्गेश के परिजनों को शांत करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया. घटना से बस्ती में दीपावली की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं. पीड़ित और आरोपी सगे रिश्तेदार होने के चलते उनके घर आसपास हैं. इसलिए तनाव को देखते हुए पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.