Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 14 May 2023 11:30 am IST

मनोरंजन

'The Kerala Story' को लेकर यूजर ने किया कमेंट, लिखा- 'मुस्लिम नहीं देख रहे हैं फिल्म, देवोलिना ने दिया ये जवाब


रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी फिल्म 'द केरल स्टोरी' को बीती 12 मई को संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा में 200 से अधिक  स्क्रीन पर रिलीज किया जा चुका है, जहां एक तरफ फिल्म अपनी जबरदस्त कमाई से फैंस को चौंका रही है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी हो रहा है। इसी आधार पर एक लड़की ने एक पोस्ट शेयर किया, जिस पर अब देवोलीना की प्रतिक्रिया आई है।
दरअसल, एक लड़की ने अपने सोशल मीडिया के ट्वीटर हैंडल पर लिखा- 'मेरी एक दोस्त एक मुस्लिम लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी और वह अपने बॉयफ्रेंड से बार-बार ‘द केरल स्टोरी’ देखने को बोल रही थीं, लेकिन बार-बार वह उसे मना कर देता था। मुझे पता है कि वह बार-बार क्यों मना कर रहा था। उस लड़की के इस ट्वीट पर एक्ट्रेस  देवोलीना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उस लड़की पर तंज कसा है। देवोलिना ने लिखा- जरूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा हो, मेरे पति मुस्लिम हैं और उसने मेरे साथ यह फिल्म देखी है। साथ ही उन्होंने तो इस फिल्म की तारीफ भी की, न तो इसे उन्होंने किसी ऑफेंस की तरह लिया ना तो अपने धर्म के विरोध में और मुझे ऐसा लगता है कि हर भारतीय को ऐसा ही होना चाहिए।’