खबर रुद्रपुर के पंतनगर क्षेत्र से है जहां आज एलआईयू इंस्पेक्टर की गाड़ी ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार व्यक्ति हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया थ आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक आज सुबह एक कार संख्या uk 07 BH 6582 हल्द्वानी जा रही थी. तभी सिडकुल चौराहे के पास साइकिल सवार महेश प्रसाद निवासी रुद्रपुर खेड़ा मूल निवासी बिहार, रोड क्रॉस कर रहा था और कार ने उसे टक्कर मार दी.