देहरादून: कोरोनेशन अस्पताल के निर्माणाधीन स्थल से पेयजल निगम की लोहे की ग्रेटिंग चोरी में पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया। डालनवाला पुलिस के मुताबिक, बीते मंगलवार को पेयजल निगम के जूनियर इंजीनियर अभिषेक पंवार ने चोरी के संबंध में तहरीर दी। जिसमें कहा कि पेयजल निगम की कोरोनेशन अस्पताल में निर्माणाधीन साइट से अज्ञात व्यक्ति ने करीब 250 किलो वजन की लोहे की 12 ग्रेटिंग चोरी कर ली हैं। 15 दिन से साइट पर काम बंद होने के कारण चोरी का पता नहीं चल सका।शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की थी। आरोपित हाथ आए तो मालूम हुआ कि दोनों नशे के आदी हैं, जिसे पूरा करने के लिए चोरी करते थे।