रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मोलना गाँव में गन्ने के खेत से एक युवक और महिला का शव मिला है। मौके पर एसएसपी हरिद्वार भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुँचे। साथ ही साथ फोरेंसिक विभाग की टीम भी पहुँच गयी है और जाँच में जुट गई है। दोनों शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले है.
आपको बता दें कि मोलना गाँव की विवाहिता और युवक 24 जनवरी से गाँव से लापता थे और दोनों की तलाश में पुलिस परिजन जुटे हुए थे। वहीं कल देर शाम उस समय हड़कम्प मच गया जब एक महिला का कटा हुआ पैर बरामद हुआ।
लड़की के परिजनों ने गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किया था। युवक पक्ष की ओर से भी पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दी थी।
पुलिस द्वारा पैर बरामद होने के बाद शव के बाकी हिस्से की तलाश शुरू की गई तो गांव के एक गन्ने के खेत में आज लड़की और युवक दोनों का शव बरामद हुआ है। दोनों शवों शत विक्षत अवस्था में मिला है। हालात देखकर लगता हैं कि शव पुराने हैं और जानवरों द्वारा खाये गए हैं।