श्रीनगर में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कपिल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं सहित स्थानिय लोगों ने श्रीनगर तहसील के घेराव किया. इस दौरान भीम आर्मी समर्थकों ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए बहुजन समाज के उपेक्षा का आरोप लगाया. इस दौरान भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष अवनीश कपिल ने कहा मंगलौर में हो रहे उपचुनाव में भीम आर्मी किसी भी दल का समर्थन नहीं कर रही है. उनका उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है. पूर्व में हुए लोक सभा चुनाव में पार्टी के संस्थापक चन्द्र शेखर रावण नगीना सीट से जीत कर संसद पहुंचे हैं. उसके बाद अब उत्तराखंड में सगठन को मजबूत करने की जिमेदारी उन्हें दी गई है.