Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 8 Jun 2023 6:26 pm IST


गंगोत्री हाईवे तक फैलने लगा कूड़ा, स्थानीय लोग परेशान


सीमांत जनपद उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण की समस्या विकट होती जा रही है. यहां तांबाखाणी सुरंग के पास करीब 6 हजार टन कूड़ा जमा है. जो अब गंगोत्री हाईवे तक फैलने लगा है. जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही चारधाम में आने वाले यात्रियों को नाक और मुंह ढक कर आवाजाही करनी पड़ रही है. कूड़े की बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जिसके चलते आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.दरअसल, उत्तरकाशी नगर पालिका प्रशासन करीब 7 सालों से कूड़े के निस्तारण के लिए अभी तक भूमि का चयन नहीं कर पाया है. तिलोथ वार्ड में पालिका की ओर से मैदान का निर्माण कर कूड़ा निस्तारण के लिए सेग्रीगेशन मशीन कूड़ा छंटाई के लिए लगाई थी, लेकिन उसका भी स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं. इससे पहले तेखला में कूड़ा डंप किया जा रहा था. जहां से कूड़ा भागीरथी में गिर रहा था. यह मामला एनजीटी के अलावा हाईकोर्ट तक पहुंचा था.