बॉलीवुड के फेमस कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए। कियारा और सिद्धार्थ की शादी जो जैसलमेर में हुई थी। ऐसे में इस कपल ने बीते दिन मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमेंअनुपम खेर, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, आलिया भट्ट और नीतू कपूर सहित तमाम सितारे मौजूद रहे।
अब सिड-कियारा की रिसेप्शन पार्टी का एक इन्साइड सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कियारा अपने पति को छोड़ अपने जेठ के साथ ऐसा बोल्ड डांस करती नजर आ रही हैं। कियारा को इस तरह डांस करता ससुराल वाले देखकर दंग रह गए हैं। इस वीडियो में मल्होत्रा परिवार की नई बहू, एक्ट्रेस कियारा आडवाणी टाइट गाउन पहनकर अपने जेठ के साथ साथ शानदार डांस कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अपनी ही फिल्म के गाने 'बुर्ज खलीफा' पर डांस कर रही हैं।