Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 12 Apr 2023 5:21 pm IST


हरिद्वार सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी भावना पांडे ?


हरिद्वार। खानपुर के विधायक उमेश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली समाजसेवी और जनता केबिनेट पार्टी की संस्थापक भावना पांडे ने दावा किया है कि वर्ष 2024 में हरिद्वार संसदीय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने विभिन्न वर्गों के समर्थन का दावा करते हुए सीट जीतने का भी दावा किया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा सहित विभिन्न दलों के बड़ी संख्या में असंतुष्ट नेता उनकी पार्टी में आने वाले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां से जो भी सांसद रहे उन्होंने हरिद्वार का विकास नहीं किया । कुंभ के नाम पर आने वाली करोड़ों रुपए की राशि का भी सदुपयोग नहीं किया गया। भावना पांडे बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता कर रही थी। उन्होंने अपने एनजीओ के माध्यम से पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड सहित यूपी के कई जिलों में कराए गए जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने दावा किया कि जनप्रतिनिधियों और सरकारों ने हरिद्वार की उपेक्षा की है। यहां पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं है। विकास के नाम पर आने वाले पैसे का बंदरबांट किया जाता है । शहर से लेकर देहात तक फैली व्यवस्थाएं इस बात की गवाह हैं । उन्होंने दावा किया कि वह विकास का संकल्प लेकर 2024 के चुनाव में जनता के बीच जाएंगी और चुनाव लड़ कर यहां से सांसद बनेगी। भावना पांडे ने आरोप लगाया कि खानपुर के विधायक उमेश कुमार जनता को भ्रमित करके चुनाव जीते हैं। उन पर आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं और जल्दी ही उनके खिलाफ न्यायालय में चल रहे चुनाव संबंधी मुकदमे में फैसला आने वाला है। उनका दावा है कि उमेश कुमार की विधानसभा से सदस्यता चली जाएगी। पत्रकार वार्ता में भावना पांडे के साथ कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रही रश्मि चौधरी भी मौजूद थी। हरिद्वार में खनन से जुड़े सवाल पर भावना पांडे ने कहा कि वैधानिक रूप से खनन किया जाना बेहद जरूरी है। सांसद का चुनाव जीतने के बारे में वह इस के पक्ष में प्रयास करेंगे। उन्होंने खनन के खिलाफ संघर्ष करने वाली संस्था मातृ सदन के संतो के खिलाफ आक्रोश भी जताया और कहा कि बाहरी प्रदेशों के लोगों के इशारे पर मातृ सदन के संत हरिद्वार में खनन नहीं होने देते।