टिहरी जिले के रविंद्र राणा ने इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. नेपाल के रंगशाला स्टेडियम पोखरा में आयोजित इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के क्यारी (नगुण) गांव निवासी खिलाड़ी रविंद्र राणा ने 3 हजार मीटर दौड़ और 5 हजार दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. रविंद्र राणा बीते मई माह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सुर्खियों में आए थे.