चंपावत ( टनकपुर ) : टनकपुर-बनबसा में सीओ ने आगामी ईद को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से ईद पर्व को आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की। बीते गुरुवार को सीओ अविनाश वर्मा के नेतृत्व में टनकपुर- बनबसा के स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों, मस्जिद के मौलानाओं, मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया। सीओ वर्मा ने कहा यदि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हुए पाया जाएगा, तो उसके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।