Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 22 Aug 2022 3:19 pm IST


122वें वर्ष में प्रवेश करेगी लोहाघाट की रामलीला


चंपावत : लोहाघाट में 122वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला के आयोजन को लेकर बैठक की हुई। इस दौरान प्रथम नवरात्रि से रामलीला मंचन का निर्णय लिया गया। सोमवार को राम मंदिर में श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन मेहता की अध्यक्षता और सचिव मुकेश साह के संचालन में निर्णय लिया कि रामलीला इस बार 10 दिवसीय होगी। नवमी के विशेष दुर्गा पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। वक्ताओं ने पूर्ण सहयोग से लीला के मंचन का निर्णय लिया। यहां संरक्षक प्रह्लाद सिंह मेहता, नवीन मुरारी, नरेश राय, विपिन वर्मा, कैलाश बगौली, आनंद पुजारी, दीप जोशी, जीवन गहतोड़ी, शैलेंद्र राय, अमित साह, डीडी पांडेय, ईश्वरी लाल साह, रेनू गड़कोटी, सरस्वती पुनेठा, पुष्पा वर्मा, जीवन कलौनी, राज किशोर साह, हेमंत पांडेय, गंगा दत्त गड़कोटी, महेश राय, महेश सुतेड़ी आदि रहे।