देहरादून। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी केंद्रीय बजट के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से चर्चा की। कौशिक ने राज्य की ओर से 16 प्रस्ताव केंद्र को सौंपे हैं, जिन्हें उन्होंने केंद्रीय बजट में शामिल करने की मांग की है। राज्य ने प्रमुख तौर पर ग्रीन बोनस और हिमालयी राज्यों के लिए बार्डर रोड फंड में बढ़ोतरी की मांग की है। सुनिये क्या प्रस्ताव दिये हैं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने...