टिहरी झील महोत्सव में पहली बार आईटीबीपी, बीएसएफ और भारतीय सेना के जवानों ने साहसिक खेलों में कई अडवेंचरस करतब दिखाए हैं । सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से पैरा जंपिंग, स्काई डाइविंग आदि शानदार प्रदर्शन भी किए।
साथ ही झील में भी कयाकिंग, कैनोईंग, वाटर स्कूटर, स्पीड बोटों का भी बेहतर प्रदर्शन किया और इस दौरान माउंटेन बाइक रैली प्रतियोगिता भी हुई थी ।
महोत्सव में आयोजित माउंटेन बाइक रैली पुरुष वर्ग में दीपक मेहता प्रथम, मोहित द्वितीय, हर्षित जोशी तृतीय पोजीशन पर रहे। जबकि महिला वर्ग में अंजलि भंडारी पहले और शिवांगी राणा दूसरे पोजीशन पर रही थीं ।
कयाकिंग में सिंगल में प्रभात कुमार, विवेक चौहान, कपिल कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। डबल में नीतिश पंवार-आशीष शर्मा पहले, कपिल-अंकुर दूसरे, रवि सिंह-मोहम्मद सलीम तीसरी पोजीशन पर रहे थे ।