उत्तरकाशी : केंद्रीय विद्यालय मनेरा उत्तरकाशी में बोर्ड परीक्षा को लेकर छात्रों की तैयारी पर चर्चा की गई। विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को मानसिक रूप से मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। विद्यालय की प्राचार्य मनीषा मखीजा ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान संतुलन आहार लेने से तनाव से निपटने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को अनावश्यक दबाव से बचाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा के पांचवें संस्करण के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के संदेश बोर्ड परीक्षा में बच्चों को मानसिक तनाव से उबरने में सहायक होंगे। इस मौके बड़ी संख्या में छात्र और अभिभावक मौजूद रहे।