हरिद्वार। हरिद्वार में बीती रात से ही हो रही बरसात के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यातायात भी प्रभावित हुआ। जनजीवन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। बारिश के करण भगत सिंह चौक चंद्राचार्य चौक कनखल चौक बाजार भूपतवाला हर की पैड़ी ज्वालापुर सहित कई क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस दौरान बाजारों में सन्नाटा छा रहा।