Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 4 Aug 2022 4:20 pm IST


चमोली की रैणी आपदा के प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा दें- गढ़वाल आयुक्त


गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने बुधवार को वीसी के माध्यम से केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जिला योजना की जिले वार समीक्षा की. गढ़वाल आयुक्त ने जिलाधिकारियों को राजस्व वसूली के लिए अमीनों को सक्रिय कर तेजी लाने और अमीनों को वसूली का लक्ष्य एक समान देने को कहा है. मंडल मुख्यालय पौड़ी में वीसी के माध्यम से आयुक्त सुशील कुमार ने चमोली में रैणी आपदा के प्रभावितों को मुआवजे को लेकर जानकारी भी ली. इस दौरान आयुक्त ने डीएम को मुआवजे से वंचित परिवारों को समय से मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आयुक्त ने जल जीवन मिशन को लेकर डीएम को सोशल ऑडिट कराते हुए कामों में गति बढ़ाने को कहा गया है. निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री किसान योजना में लैंड होल्डिंग का डेटा ठीक से अंकित किया जाए. स्वामित्व योजना के प्रमाणपत्रों को 15 अगस्त से पहले लाभार्थियों को वितरित कर दिया जाए. बता दें, इस योजना में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने वाला पौड़ी पहला जबकि उत्तरकाशी दूसरा जिला है.