एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क हो गया है। अब अस्पताल में खांसी-जुकाम का इलाज करवाने वाले रोगियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यालय के निर्देशानुसार सरकारी अस्पताल में दस बेड का कोविड वार्ड तैयार किया गया है।
सरकारी अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अब रोजाना 70 से 80 सैंपलिंग की जा रही है। इनमें से एक-दो संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। इसके लिए स्कूलों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। अस्पताल में दस बैड का कोविड वार्ड बनाकर उसमें ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर लगाया गया है। इन उपकरणों को संचालित करके भी देखा जा रहा है।