Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 5:59 pm IST


कोरोना को लेकर अस्पताल अलर्ट, इलाज से पहले टेस्ट अनिवार्य


एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्क हो गया है। अब अस्पताल में खांसी-जुकाम का इलाज करवाने वाले रोगियों का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्यालय के निर्देशानुसार सरकारी अस्पताल में दस बेड का कोविड वार्ड तैयार किया गया है।


गंभीर रोगियों, गर्भवतियों का रैपिड एंटिजन टेस्ट किया जा रहा है क्योंकि आरटीपीसीआर टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिलने में एक से दो दिन का समय लग जाता है।



सरकारी अस्पताल के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए अब रोजाना 70 से 80 सैंपलिंग की जा रही है। इनमें से एक-दो संक्रमित रोजाना मिल रहे हैं। इसके लिए स्कूलों में भी शिविर लगाए जा रहे हैं। अस्पताल में दस बैड का कोविड वार्ड बनाकर उसमें ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर लगाया गया है। इन उपकरणों को संचालित करके भी देखा जा रहा है।