Read in App


• Mon, 17 May 2021 5:04 pm IST


कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच बच्चों को कैसे मिलेगा इलाज


नैनीताल-उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के बीच विशेषज्ञों ने तीसरी लहर आने की भी आशंका जताई है और इसे बच्चों के लिए नुकसानदायक माना जा रहा है। अभी दूसरी लहर में ही हांफ चुका स्वास्थ्य विभाग कितना तैयार है ? राज्यभर में बाल रोग चिकित्सकों की भारी कमी है। करीब 50% पद खाली हैं और उसी के अनुसार बाकी सुविधाएं भी। सरकारी अस्पतालों में बाल रोग विशेषज्ञ और सुविधाओं की किल्लत भविष्य की चुनौतियों को लेकर डरा रही है। हालांकि, कोविड अस्पतालों में सरकार ने डॉक्टरों और स्टाफ की नियुक्तियां की हैं। लेकिन, बच्चों के उपचार और उनके मनोविज्ञान को समझने के लिए बाल रोग चिकित्सक भी काफी अहमियत रखते हैं।