अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर उत्तराखंड के करीब 40 जगहों पर योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें चारों धामों के साथ ही मानसखंड योजना के तहत आने वाले सभी मंदिरों के परिसर में भी योग का प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी सबसे पहले पतंजलि योगपीठ में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. सीएम पतंजलि में बाबा रामदेव के साथ योग करेंगे. इसके लिए सीएम धामी योग दिवस की पूर्व संध्या पर ही हरिद्वार पहुंचे चुके हैं. मुख्यमंत्री धामी रात्रि विश्राम हरिद्वार में करेंगे. अगले दिन सुबह 5 बजे पतंजलि योगपीठ में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ योग करेंगे. हरिद्वार पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने योग दिवस की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी.