पौड़ी: आपदा प्रबंधन की बैठक में अनुपस्थित रहना पांच अधिकारियों को भारी पड़ गया है। डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर लापरवाही बताते हुए पांचों अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। आपदा प्रबंधन की बैठक में जल निगम, मत्स्य, विद्युत, लोनिवि एनएच खंड धुमाकोट व पशुपालन विभाग के अधिकारी नदारद रहे। डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कोटद्वार व श्रीनगर में बाढ़ चौकियां स्थापित करने, एसडीएम श्रीनगर को प्रत्येक सप्ताह जल विद्युत परियोजना व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जल स्तर की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में आयोजित आपदा प्रबंधन की बैठक में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि बारिश के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।