Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Jun 2023 10:54 am IST


डेयरी फेडरेशन अब घर आकर खरीदेगा गोबर, बायोगैस और पेंट होगा तैयार


उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन से जुड़े पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है. अब डेयरी समितियों से जुड़े पशुपालक अपने पशुओं के दूध के साथ उसका गोबर भी बेच सकेंगे. डेयरी फेडरेशन पशुपालकों से ₹1 से लेकर ₹2 प्रति किलो की दर से गोबर खरीदेगा. डेयरी फेडरेशन पीपीपी मोड के तहत खरीदे गए गोबर से बायोगैस, पेंट और जैविक खाद तैयार करेगा. जिसके लिए डेयरी फेडरेशन ने सितारगंज और हरिद्वार में प्लांट लगाया है.उत्तराखंड डेयरी फेडरेशन के प्रबंध निदेशक जयदीप अरोड़ा ने बताया कि सरकार की मंशा है कि पशुपालकों के आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाए. ऐसे में गोवर्धन योजना के तहत पीपीपी मोड पर डेयरी फेडरेशन से जुड़े पशुपालकों से गोबर खरीदने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है. जिसके तहत पशुपालकों से गोबर की खरीद की जाएगी. पीपीपी मोड पर पहले चरण में सितारगंज और हरिद्वार में प्लांट लगाए गए हैं. जहां 70 फीसदी सरकार तो 30 फीसदी निजी कंपनी ने निवेश किया है.