बागेश्वर-जिला मुख्यालय से 41 किमी की दूरी पर बसी सूपी ग्राम पंचायत तीन तोक मल्ला सूपी, तल्ला सूपी और तलाई से मिलकर बनी है। ग्राम पंचायत में 482 परिवार और करीब 2100 की आबादी निवास करती है। कंटेनमेंट जोन ने तल्ला सूपी में 137 परिवार हैं, जिनमें से अलग-अलग परिवारों के 31 लोग संक्रमित हैं। कोरोना संक्रमण के एकमुश्त मामले सामने आने के बाद छह मई को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। इस कंटेनमेंट जोन की हकीकत जानने के लिए संवाद न्यूज एजेंसी की टीम जब गांव के बाहर पहुंची तो गांव के लिए आने-जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग थी। पड़ताल में सामने आया कि गांव के भीतर संक्रमित मरीजों पर निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं है। कोरोना किट के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर का जो फोन नंबर दिया गया है, वह अधिकतर बंद ही रहता है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के दावे और हकीकत का अंतर कई सवाल खड़े करता है