आर माधवन के निर्देशन में बनी पहली
फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है।
फिल्म को पहले ही कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के फिल्म समीक्षकों से प्रशंसा
मिल चुकी है। वहीं अब टीम रॉकेट्री ने पूरे अमेरिका में 12 दिनों के प्रमोशन दौरे की शुरुआत
की है। इसी कड़ी में रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट का ट्रेलर दुनिया के सबसे बड़े
बिलबोर्ड टाइम्स स्क्वायर में नैस्डैक बिलबोर्ड पर जारी किया गया।
बता दें कि
11 जून शनिवार को रात 8:45 बजे और रात 9 बजे प्रदर्शित किया गया। इस दौरान इसरो
अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन के साथ माधवन इसे देखने के लिए मौके पर मौजूद
रहे। यह फिल्म अंतरिक्ष वैज्ञानिक नंबी नारायणन पर आधारित है और इसके अभिनेता-लेखक-निर्माता-निर्देशक
आर माधवन हैं। गौरतलब है कि स्टैफोर्ड,
टेक्सास शहर ने 3 जून को नांबी नारायणन दिवस के रूप
में घोषित किया है, जो कि अब तक मुख्य आकर्षण है। यह वह जगह है, जहां नंबी नारायणन व्यक्तिगत बातचीत
के लिए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स से मिले थे।
टाइम्स
स्क्वायर पर नैस्डैक बिलबोर्ड पर दिखाए जा रहे ट्रेलर के बारे में बोलते हुए आर माधवन ने कहा,
"यह सब बहुत ही
असली है! समय इतनी तेजी से चला गया है - ऐसा लगता है जैसे कल ही हम फिल्म की
शूटिंग कर रहे थे और अब, हम
फिल्म की रिलीज से कुछ दिन दूर हैं, ट्रेलर
को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित बिलबोर्ड पर प्रदर्शित कर रहे हैं! ईश्वर की कृपा से,
हमें अब तक मिले
सभी प्यार और स्नेह के लिए मैं आभारी हूं। हम आपको 1 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने के
लिए उत्सुक हैं!"