DevBhoomi Insider Desk • Sat, 28 Jan 2023 9:00 pm IST
लक्ष्मण रावत ने संभाला जिपं अध्यक्ष का पदभार, कांग्रेस ने किया विरोध
वित्तीय अनियमिता के आरोपों के बाद प्रदेश सरकार ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद आज जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्षमण रावत ने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार संभाला. लक्षमण रावत के कार्यभार संभालते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को द्वेषपूर्ण बताते हुये सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भट्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेसियों ने आरोप लगाया जोशीमठ आपदा से जनता का ध्यान भटकाने के लिये ये कार्रवाई हुई है.जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली का कार्यभार ग्रहण करने के बाद लक्षमण रावत ने कहा वह रुके हुये विकास कार्यो को पूर्ण करने का काम करेंगे. निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को लेकर उन्होंने कहा पद से हटाये जाने को लेकर उनके पास न्यायालय जाने का पूरा अधिकार है. न्यायालय जो भी फैसला करेगा वह सर्वमान्य होगा. निवर्तमान अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता भाजपा नेता नंदन बिष्ट का कहना है कि रजनी भंडारी ने वर्ष 2013 में जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुये पंचायत राज एक्ट का उल्घंन करते हुए टेंडरो में अनियमितता की है.