केदारघाटी में संचालित हेली सेवाओं में टिकट को लेकर जालसाजी करने वालों पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी करने वाले दो लोगों को दबोचा है. दोनों आरोपियों को बिहार के पटना से गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा (निवासी सोलन, हिमाचल प्रदेश) ने 17 मई 2022 को थाना गुप्तकाशी में शिकायत की थी. बता दें कि, शिकायतकर्ता परीक्षित शारदा ने पुलिस को थाना गुप्तकाशी पर आकर शिकायत दी थी कि उनके साथ किसी अनजान व्यक्ति ने केदारनाथ यात्रा के लिए पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर 1 लाख 12 हजार रुपयों की धोखाधड़ी की है. जब वो यात्रा के लिए यहां पहुंचे तो उनको कोई टिकट नहीं मिला और ना ही टिकट दिलाने वाले व्यक्ति से उनका संपर्क हो रहा है.