हरिद्वार महाकुंभ शुरू होने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की नारसन बॉर्डर पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यहां से केवल उन्हीं को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है, जो कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आ रहे हैं। बिना रिपोर्ट वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है।
पॉजिटिव आने पर उन्हें लौटा दिया जा रहा है। ऐसे में यात्रियों ने नारसन बॉर्डर से किनारा कर लिया है और संपर्क मार्ग से सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ऐसे संपर्क मार्गों को चिह्नित कर पहरा लगाने की तैयारी कर रही है।