देहरादून : उत्तराखंड की प्रतिभा बालीवुड इंडस्ट्री में राज्य का मान बढ़ा रही है। पांच दोस्तों की कहानी पर आधारित हारर वेबसीरीज 'अवरुद्ध' में देहरादून की करिश्मा रावत मुख्य किरदार शनाया के रूप में नजर आ रही हैं। वेबसीरीज ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो गई।
मूल रूप से टिहरी के चंद्रबदनी निवासी करिश्मा का परिवार वर्तमान में देहरादून के जोगीवाला में रहता है। पिता किशोर सिंह रावत राजकीय इंटर कालेज, हिंडोलाखाल में शिक्षक जबकि मां सरोज देवी गृहणी हैं।