राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व प्रान्तीय प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल ने आन्दोलनरत डीएलएड प्रशिक्षुओं को शीघ्र नियुक्ति देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने जिलों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण लिया है जबकि इनका चयन भी लिखित परीक्षा के माध्यम से डायट में प्रशिक्षण के लिए हुआ था, एक साल से अभी तक उन्हें नियुक्ति नहीं दी गई है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से आज तक इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई है। जबकि प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त है