Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 6 Mar 2022 10:00 am IST


रूस और यूक्रेन की जंग में पाकिस्तान पर क्यों भड़का ब्रिटेन, लिया एक्शन


रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच ब्रिटेन सरकार ने पाकिस्तान के कदम पर कड़ा एक्शन लिया है। ब्रिटेन ने पाकिस्तान एनएसए के दौरे को रद्द कर दिया है। दरअसल, कुछ दिन पहले पाक पीएम इमरान खान ने रूस का दौरा किया था। ब्रिटेन ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग में पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने हाल ही में रूस का दौरा किया था और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की था। मुलाकात में इमरान ने पुतिन से आर्थिक सहयोग मांगा था।

ब्रिटेन ने पाकिस्तान की नीति पर सवाल उठाए हैं। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने रूस के खिलाफ मतदान नहीं किया था, जिस पर पश्चिमी देश पाकिस्तान पर भड़के हुए हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि पश्चिमी देशों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाया था कि रूस के खिलाफ उनके साथ खड़े हो। लेकिन पाकिस्तान के कदम पर पश्चिमी देशों ने नाराजगी जताई है। ब्रिटेन ने पाकिस्तान एनएसए का दौरा रद्द कर दिया है।